HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Eastern Congo displacement camps bombing : पूर्वी कांगो में विस्थापन शिविरों में हुए बम हमले , बच्चों समेत 12 लोगों की मौत

Eastern Congo displacement camps bombing : पूर्वी कांगो में विस्थापन शिविरों में हुए बम हमले , बच्चों समेत 12 लोगों की मौत

पूर्वी कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में विस्थापित लोगों के दो शिविरों पर किए गए हमलों में बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Eastern Congo displacement camps bombing :  पूर्वी कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में विस्थापित लोगों के दो शिविरों पर किए गए हमलों में बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि प्रांतीय राजधानी गोमा के नजदीक लैक वर्ट और मुगुंगा में स्थित शिविर बमों से प्रभावित हुए हैं। इन हमलों की संयुक्त राष्ट्र द्वारा “मानवाधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन” के रूप में कड़ी निंदा की गई है और इसे युद्ध अपराध के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। इन हमलों के लिए रवांडा से कथित संबंधों वाले एम23 नामक विद्रोही समूह को जिम्मेदार ठहराया।

पढ़ें :- US presidential election : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस ने  आधिकारिक तौर पर घोषित की अपनी उम्मीदवारी

एम23 विद्रोही समूह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान साझा कर इन हमलों में अपनी भूमिका होने से इनकार किया है और कांगो सेना को इनके लिए जिम्मेदार ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता जीन जोनास याओवी टोसा ने ‘एपी’ को बताया कि हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...