नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार लागू महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा कि, ये कैसा “अमृत काल”? जिसमें महंगाई ने बनाया जनता को कंगाल। हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं -देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते। पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई। ₹200 सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार लाभार्थियों में से एक ने पिछले साल शून्य या एक ही LPG सिलेंडर रिफिल लिया।
ये कैसा "अमृत काल"? जिसमें महँगाई ने बनाया जनता को कंगाल !
हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं –
देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते। पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई।
₹200 सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार… pic.twitter.com/YdvWFy3kHE — Mallikarjun Kharge (@kharge) September 4, 2023
इसके साथ ही कहा, बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा। मोदी सरकार लागू महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा है और हम भारत के लोग इसपर लगातार सवाल करते रहेंगे। भाजपा निर्मित महंगाई को हराकर, INDIA जीतेगा।