Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती… राजस्वकर्मियों ने बालाओं संग किया कमर तोड़ डांस, प्रतापगढ़ में तहसीलदार के विदाई समारोह को बनाया रंगीन

Video Viral : बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती… राजस्वकर्मियों ने बालाओं संग किया कमर तोड़ डांस, प्रतापगढ़ में तहसीलदार के विदाई समारोह को बनाया रंगीन

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रतापगढ़। यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जनपद (Pratapgarh District) का तहसीलदार के विदाई समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक तहसीलदार के विदाई समारोह (Farewell Ceremony of Tehsildar) को यादगार बनाने के चक्कर में राजस्वकर्मी तहसील की मर्यादा ही भूलकर तहसील परिसर (Tehsil Area) में सोमरस का पान करते हुए राजस्व कर्मियों (Revenue Workers ) ने बालाओं के साथ रातभर कमरतोड़ डांस किया। राजमार्ग किनारे स्थित तहसील परिसर (Tehsil Area) में बिना अनुमति हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा भी शुरू हो गयी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। हालांकि https://hindi.pardaphash.com/ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें :- अनुष्का ने विराट को समझाए गली क्रिकेट के रूल्स, आप भी जानें ये नियम, Video Viral पर फैंस जमकर बरसा रहे हैं प्यार

बताया जा रहा है कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह (Tehsildar Dhirendra Singh) के रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। तहसील परिसर में तहसीलदार के विदाई समारोह(Farewell Ceremony of Tehsildar)  को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम किया गया। रंगारंग कार्यक्रम को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए डांसर भी बुलाए गए। तहसील परिसर में राजस्व कर्मियों ने डांसर के साथ फिल्मी गानों पर ठुमके लगाये। लेकिन तहसील परिसर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के दौरान तहसील कर्मी शायद यह भूल गये कि यह कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ किया गया कृत्य है।

पढ़ें :- Viral video: बहराइच के खेतों में फिर दिखा आदमखोर भेड़िया, कैमरे में हुआ कैद

आचरण की मर्यादा को तार-तार करते हुए राजस्वकर्मियों ने न केवल बालाओं के साथ डांस ही किया। वहीं रुपए भी उड़ाये। तहसील परिसर में हुए इस कार्यक्रम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले पर एसडीएम लालगंज नैनसी सिंह (SDM Lalganj Nancy Singh) ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे तहसील परिसर के इस वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं वायरल वीडियो के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज नीरज यादव (Incharge Inspector Kotwali Lalganj Neeraj Yadav) ने बताया कि तहसील परिसर के रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उनके स्तर से कोई भी अनुमति नहीं ली गयी थी।

Advertisement