Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Bajaj Chetak 3201 : भारत में बजाज चेतक 3201 का स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ , जानें शुरुआती कीमत

Bajaj Chetak 3201 : भारत में बजाज चेतक 3201 का स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ , जानें शुरुआती कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Bajaj Chetak 3201 : 2-व्हीलर और 3-व्हीलर बाजार की अग्रणी कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने चेतक 3201 स्पेशल एडिशन पेश किया है। यह नया मॉडल अगस्त 2024 के लिए विशेष रूप से अमेज़न पर उपलब्ध है। यह सहयोग भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में सुविधा और नवाचार का एक अनूठा मिश्रण प्रदर्शित करता है, जो विश्वसनीय और समकालीन ईवी विकल्पों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली को अगले पांच सालों में प्रदूषण मुक्त करने का किया वादा, जानें पूरा प्लान

बजाज चेतक 3201 की शुरुआती कीमत 1.30 लाख एक्स-शोरूम है। ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी।

Bajaj Chetak 3201 में बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट, चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग, डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग दी गई है।

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन का उद्देश्य पहियों पर लग्जरी प्रदान करना है। इस मॉडल में टोन- ऑन-टोन एम्बॉस्ड डिकल्स और क्विल्टेड सीटें हैं, जो सवारी के अनुभव को बढ़ाती हैं। यह मजबूत “लाइफ प्रूफ” सुविधाएँ भी प्रदान करता है जो चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनाती हैं।

पढ़ें :- Hyundai Electric Creta : हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रेटा पेश हुई ,  मिलेगी 473 किमी की रेंज
Advertisement