Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Bajaj CNG Bike : सीएनजी से चलेगी ये बाईक , आधे खर्च में सड़कों पर भरेगी फर्राटा

Bajaj CNG Bike : सीएनजी से चलेगी ये बाईक , आधे खर्च में सड़कों पर भरेगी फर्राटा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Baja CNG Motorcycle : सड़कों पर दौड़ने वाली बाईकों में कम खर्चे और दमदारी के विकल्प को ध्यान में रख कर बजाज ऑटो ग्राहकों के लिए सीएनजी ईधन वाली बाईक लाने जा रही है। सीएनजी बाइक लोगों जेब पर असर पड़ेगा।  खबरों के अनुसार, बजाज कंपनी का मानना है कि मार्केट में CNG Motorcycles के आने से लोगों का फ्यूल खर्च आधा हो जाएगा।

पढ़ें :- Hyundai discount : हुंडई की गाड़ियों पर बचत का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने आश्चर्य जताया कि मार्केट में सीएनजी स्कूटर या मोटरसाइकिल क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि निर्माताओं के लिए रेंज, सुरक्षा, बैटरी लाइफ और चार्जिंग से संबंधित कोई चिंता नहीं होगी। ऐसी बाइक्स कस्टमर्स के लिए बहुत अच्छी होंगी।

राजीव बजाज ने कहा कि उन्हें त्योहारी सीजन में 100cc सेगमेंट में आने वाली एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री में तेजी नहीं दिख रही है क्योंकि ग्राहक इलेक्ट्रिक ऑप्शन्स की तरफ स्विच हो रहे हैं। बता दें कि बजाज ऑटो के पास 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में कुल 7 मोटरसाइकिल हैं। जिनकी कीमत ₹67,000 और ₹107,000 के बीच है।

डायरेक्टर राजीव बजाज  आगे कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के कारण ईंधन आधारित बाइक में रुचि कम हो रही है।

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking : नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें सुविधाएं और पावरट्रेन
Advertisement