Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bajao’ series Trailer release: क्राइम के तड़के के साथ रिलीज हुआ बजाओ सीरीज का ट्रेलर

Bajao’ series Trailer release: क्राइम के तड़के के साथ रिलीज हुआ बजाओ सीरीज का ट्रेलर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पंजाब की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिनमें इस राज्य को अलग-अलग अंदाज में एक्सप्लोर किया गया है। कभी कॉमेडी तो कभी क्राइम और कभी एक्शन के जरिए पंजाब लोगों के सामने आता है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

अब जिओ स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज बजाओ में पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री की कहानी क्राइम के तड़के के साथ देखने को मिलेगी। इस सीरीज से जाने-माने रैपर रफ्तार एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

बजाओ तीन फिल्ममेकर दोस्तों वेद (तनुज), धारी (खट्टर) और कूकी (वैद) की कहानी है, जो रैपर बब्बर (रफ्तार) का कमबैक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। इसके बदले में उन्हें 2 करोड़ रुपये से भरा बैग दिया जाता है।

सभी मिलकर जमकर पार्टी करते हैं, मगर सुबह जब आंख खुलती है तो उन्हें कुछ याद नहीं होता है, बैग गायब होता है और रैपर भी वहां नहीं होता। पता चलता है कि रात में उन्होंने एक बार जला दिया था और एक गुंडा उनके पीछे पड़ा है। उन्हें पैसा लौटाने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया जाता है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
Advertisement