Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. banana face pack: केले के बने इन फेसपैक को करें चेहरे पर अप्लाई, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत

banana face pack: केले के बने इन फेसपैक को करें चेहरे पर अप्लाई, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

कभी बारिश तो कभी तेज धूप इस तरह के बदलते मौसम में स्किन से संबंधित कई तरह की दिक्कतें होना बेहद आम बात है। खुजली, दानें और चिपचिपापन , मुहांसों जिससे चेहरे की रंगत खो जाती है। ऐसे में बार बार पार्लर जाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को घर में मौजूद चीजों से छुटकारा पा सकती है।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

Image Source Google

जैसे केले और शहद का फेसपैक चेहरे की कई समस्याओं से निजात तो दिलाता ही है खो चुकी चमक को भी लौटाता है। इसके लिए एक केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें दो चम्मच दही मिक्स कर लें। केले और दही को अच्छी तरह से मिक्स करके इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब फेसपैक सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

Image Source Google

इसके अलावा आप केला और बेसन का फेसपैक भी लगा सकती है। इसके लिए पके केले को मैश करके इसमें दो चम्मच बेसन मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। फेसपैक सूख जाए तो इसे धो लें। इस फेसपैक से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है और निखार आता है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार के दाने या मुहासें है तो आप केले और नीम का फेसपैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक पके केले को मैश करके इसमें दस नीम की पत्तियों को अच्छे से पीसकर मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। करीब आधा घंटे के बाद इस फेसपैक को ठंडे पानी से धो लें।

इसके अलावा आप केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती है। पके केले के छिलके को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर रगड़ने से निखार और चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही यह स्किन को एक्सफोलिएट करते हुए डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

Advertisement