खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है। काजल की स्किन बिना मेकअप ही ग्लो करती है। आज हम आपको काजल अग्रवाल का स्किन केयर रुटीन को बताने जा रहे है।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
जिसे फॉलों करके काजल अग्रवाल की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते है। काजल अपने चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए आलमंड स्क्रब का यूज करती है। बादाम से बना स्क्रब स्किन पर जमा गंदगी को अंदर से साफ करने का काम करता है।
डेड स्किन को हटाता है। कच्चे बादाम को पीसकर स्क्रब बनाया जाता है। काजल बिना नाइट स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें कभी नहीं सोती हैं। स्किन के लिए सबसे पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराजिंग बहुत जरुरी है।
इसके अलावा काजल जरुरत के हिसाब से सनस्क्रीम भी फेस पर अप्लाई करती है। इसलिए इसे भी ब्यूटी किट में जरुर शामिल करें।एक्ट्रेस अधिकतर ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ड इस्तेमाल करती है जो कोकोनट बेस्ड होते है।
पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
ये पोषण और हाइड्रेशन का काम करते है। इसके अलावा काजल मुल्तानी मिट्टी से बना नेचुरल फेस पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा काजल अपने चेहरे पर होममेड फेसपैक का इस्तेमाल करती है। आप शहद, नींबू के रस और दही को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर सकते है। ये फेस पैक आपकी स्किन केयर के दाग धब्बों को दूर करेगा। ये फेसपैक चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के साथ साथ टैनिंग को भी दूर करेगा।