Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beauty Tips: हाथ-पैरों के गंदे नाखून कहीं छिन न लें आपकी खूबसूरती, फॉलो करें ये घरेलू टिप्स

Beauty Tips: हाथ-पैरों के गंदे नाखून कहीं छिन न लें आपकी खूबसूरती, फॉलो करें ये घरेलू टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

गंदे नाखून और उसके आस पास जमी गंदगी पैरों की खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं। बहुत कम ही लोग होते हैं जो समय समय पर मेनिक्योर या पेडिक्योर करता कराते हैं। क्योंकि आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के इतना टाईम ही नहीं है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पैरों और नाखूनों के आस पास जमी गंदगी को साफ कर सकती है।

पढ़ें :- Summer Skin Care: गर्मियों में ग्लोईंग और बेदाग चेहरे के लिए लगाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताएं ये फेसपैक

नाखूनों के आस पास की गंदगी को साफ करने के लिए गर्म पानी में डुबो कर रखें जिससे मैल फूल कर जाएगा फिर रगड़ कर इसे साफ कर लें। इसके अलावा नाखूनों को साफ और चमकाने के लिए लैवेंडर ऑल से साफ करें। इससे नेल्स मॉइश्चराइज होते है साथ नाखूनों की मसाज भी हो जाएगी। गुलाब जल, नींबू से हफ्ते में एक बार साफ करें।

नाखून के फंगस इंफेक्शन के लिए बेकिंग सोडा भी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से नाखूनों पर जमा गंदगी साफ हो जाती है। साथ ही फंगल इंफेक्शन भी ठीक हो जाता है।

एप्पल साइडर विनेगर में एंटीफंगल गुण होते हैं। यह फंगस इंफेक्शन को दूर करने की शक्ति रखता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए विनेगर में थोड़ा पानी मिलाकर नाखूनों पर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाता है।

हम सभी टूथपेस्ट का इस्तेमाल अपने दांतों की सफाई करने के लिए करते हैं। क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट हमारे पैरों के नाखूनों को सुंदर और चमकदार बनाए रखने में भी कारगर है। टूथपेस्ट को आप सीधे ही अपने पैरों के नाखूनों में लगा सकते हैं।

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें
Advertisement