अगर चेहरे पर लगाती हैं विटामिन सी सीरम, तो इन चीजों को भूलकर भी न लगाएं के साथ, हो सकती है स्किन डैमेड
चेहरे पर सीरम लगाने से स्किन हाइड्रेट होती और स्मूथ के साथ साथ ग्लोइंग होती है।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
विटामिन सी सीरम चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है। इसलिए लोग अधिकतर चेहरे पर विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करते है।
पर क्या आप जानते है अगर आप चेहरे पर विटामिन सी सीरम लगा रही है तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हे लगाने से स्किन पर बुरा असर पड़ता है।
विटामिन सी सीरम लगा रहे है तो सनस्क्रीन या सनब्लॉक का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। कई सनस्क्रीम ऐसे होते हैं जिनमें एवोबेंजोन जैसे कुछ एक्टिव इंग्रीडिएंट्स शामिल होते है। ऐसे में जब विटामिन सी सीरम के साथ अप्लाई किया जाता है तो इनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।
आजकल कई प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल को शामिल किया जाता है। यह एक विटामिन ए का डेरिवेटिव है और विशेष रुप से अपने एंटी एजिंग गुणो के लिए जाना जाता है। स्किन को जवान रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। विटामिन सी सीरम और रेटिनॉल को एक साथ नही लगाना चाहिए। इससे स्किन में जलन औऱ सेंसिटिविटी बढ़ सकती है।