Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: तेज धूप और गंदगी से बचाएंगे ये फेस पैक, लगाते ही महसूस होगा फर्क

Beauty Tips: तेज धूप और गंदगी से बचाएंगे ये फेस पैक, लगाते ही महसूस होगा फर्क

Beauty Tips: गर्मी और धूप की वजह से चेहरे पर धूल जम जाती है चिपचिपापन और खुजली जैसी अनेकों परेशानियां हो जाती हैं। चाहे आप इनकी कितनी केयर करें या ढक कर रखें। आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक (Face Pack) बताने जा रहे हैं जिसे लगाने से न सिर्फ आपके फेस क ठंडक पहुंचाएगा बल्कि स्किन से जुड़ी कई दिक्कतों को भी ठीक करेगा।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

फेस पैक (Face Pack)  बनाने के लिए आप  दो चम्मच संतरे का पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच नीम पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस और  आधा चम्मच शहद को एक बाउल में लेकर पेस्ट बना लें।

ऐसे लगाएं फेस पैक

संतरा नीम फेस पैक (Face Pack) को लगाने से पहले अपने चेहरे को धोकर पोंछ लें। फिर आप तैयार पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद आप इसको फेस पर लगभग 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं। फिर आप नार्मल पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

खीरे का फेस पैक

इसके अलावा आप खीरे का फेसपैक (Face Pack)  भी लगा सकती हैं। गर्मी में चेहरे को ठंडक देने के लिए खीरा बहुत अच्छा उपाय है क्योंकि इसमें में भी अधिक मात्रा में पानी होता है।

जिससे आपका फेस ग्लो करता है। इसे लगाने के लिए आप खीरे को कद्दूकस कर लें। इसका रस निकाल लें। इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। फिर इसके बाद 20-25 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। त्वचा को ठंडक देने के लिए आप इस फेस पैक (Face Pack)  को गर्मियों में ट्राई कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

मुल्तानी मिट्टी बहुत ठंडी होती है। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर अपने फेस पर लगा लें। 20 से 25 मिनट बाद जब फेसपैक सूख जाएं इसे नार्मल पानी से धो लें। इस फेसपैक (Face Pack)  को लगाने के बाद फर्क आप तुरंत महसूस करेंगी।

Advertisement