नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने एक बार फिर हिडबर्ग की ताजा रिपोर्ट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। आप ने अपने अधिकारिक एक्स पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) का वीडियो पोस्ट कहा कि SEBI की अध्यक्ष और उनके पति का नाम अदाणी की फर्जी कंपनियों में आया है। ऐसे में उनके द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट को कैसे सही माना जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) उनकी रिपोर्ट पर कैसे भरोसा कर सकता है?
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
VIDEO | Here's what AAP leader Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) said on the Hindenburg report.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/npVM1Hxm3C
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2024
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की संपत्ति अदाणी के नाम लिखते जा रहे हैं। एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली, पानी और कोयला समेत देश के सभी संसाधन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के नाम नीलाम कर दिए गए है। अयोध्या में 13 सौ एकड़ सेना की जमीन अदाणी के नाम कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गौतम अदाणी (Gautam Adani) की वजह से आम आदमी का 8 लाख 50 हजार करोड़ रुपया डूब गया। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) में अगर जरा सी भी नैतिकता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।