नई दिल्ली। कोराना महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित कर दिया था। लेकिन अब भारतीय रेलवे कटौतियों को धीरे-धीरे बहाल करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि महामारी के दौरान लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बेड रोल की सुविधा बंद कर दी गई थी। कुछ महीने पहले यह सुविधा फिर से शुरू करने की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी।
पढ़ें :- Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास
लेकिन वहीं मार्च 2022 से यह सुविधा फिर से बहाल हुई। अब आईआरसीटीसी ने 1018 और ट्रेनों में फिर से बेड रोल की सुविधा देने की शुरुआत करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेड रोल में कंबल, चादर, तकिया और छोटा तौलिया दिया जाता है।