Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. साई सुरदर्शन से पहले विराट कोहली समेत तीन दिग्गजों ने 20 जून को किया टेस्ट डेब्यू, क्रिकेट दुनिया में कर चुके राज

साई सुरदर्शन से पहले विराट कोहली समेत तीन दिग्गजों ने 20 जून को किया टेस्ट डेब्यू, क्रिकेट दुनिया में कर चुके राज

By Abhimanyu 
Updated Date

Sai Surdarshan Test debut on 2025 June 20: आज (20 जून) से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, भारत के लिए साई सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। वह भारत के 317वें टेस्ट प्लेयर बन गए हैं। इस बीच विराट कोहली समेत तीन भारतीय दिग्गज भी सुर्खियों में बन गए हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, साई सुदर्शन को 20 जून की तारीख टेस्ट कैप संख्या- 317 सौंपा जाना भारतीय टीम के भविष्य के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। सुदर्शन को पुजारा ने कैप सौंपी, जो ब्रॉडकास्टर के तौर पर इंग्लैंड में हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट डेब्यू की तारीख को एक अनोखा संयोग माना जा रहा है, क्योंकि इसी तारीख को भारत के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। जिसके बाद तीनों ने क्रिकेट की दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। बता दें कि गांगुली, द्रविड़ और कोहली ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाली। अब साई सुदर्शन के 20 जून को डेब्यू पर उम्मीदें लगायी जा रहा है कि वह भी सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की तरह बुलंदियों पर पहुंचेंगे।

20 जून को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

20 जून 1996 – राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया।

20 जून 2011 – विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू किया।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

20 जून 2025 – साई सुदर्शन ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट डेब्यू किया।

Advertisement