Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेल्जियम ने यूपी में कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, क्रिस्टल -ग्लास प्रोडक्ट, रक्षा व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की व्यक्त की इच्छा

बेल्जियम ने यूपी में कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, क्रिस्टल -ग्लास प्रोडक्ट, रक्षा व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की व्यक्त की इच्छा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर बेल्जियम (Belgium) और भारत (India), विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। राजदूत ने प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।

पढ़ें :- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत (India) व बेल्जियम (Belgium)  के सम्बन्ध और अधिक सुदृढ़ हुए हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध परम्परागत रूप से व्यापार और निवेश पर केंद्रित रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है। प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल ने कचरा प्रबन्धन, सेमीकण्डक्टर, क्रिस्टल व ग्लास प्रोडक्ट, रक्षा तथा अन्तरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  के समक्ष बेल्जियम (Belgium) की वीटो कम्पनी द्वारा कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। भेंट के दौरान बेल्जियम दूतावास (Belgian Embassy) की प्रथम सचिव पाउला पुपे, फ्लैंडर्स इन्वेस्टमेन्ट एण्ड ट्रेड, बेल्जियम की व्यापार आयुक्त बैबेट डेसफोसेस, वीटो अरबिया सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के सीईओ दक्षिण एशिया और भारत इब्राहिम हफीउर रहमान उपस्थित थे।

,

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
Advertisement