Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Applying Desi Ghee in Navel: पेट दर्द, जलन से लेकर स्किन और होठ को करेगा सॉफ्ट, अपनाएं दादी-नानी का ये घरेलू नुस्खा

Benefits of Applying Desi Ghee in Navel: पेट दर्द, जलन से लेकर स्किन और होठ को करेगा सॉफ्ट, अपनाएं दादी-नानी का ये घरेलू नुस्खा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Applying Desi Ghee in Navel:  दादी नानी के समय से कई परेशानियों को दूर करने के लिए नाभि में देसी घी लगाने का नुस्खा बताया जाता रहा है। नाभि में देसी घी लगाना आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

क्योंकि अगर रात को सोने से पहले नाभि में 2 बूंद देसी घी डाला जाए, तो इससे आंखों का सूखापन दूर होता है, साथ ही आंखों की रोशनी को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। नाभि में देसी घी लगाना स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन को भी कई लाभ पहुंचाता है। क्योंकि देसी घी विटामिन ई से भरपूर होता है। इसलिए नाभि में 2 बूंद देसी घी डालने से स्किन संबंधी समस्या दूर होती है और स्किन पर ग्लो आता है।

देसी घी को लगा कर स्किन को मुलायम और होंठ सॉफ्ट

देसी घी में नेचुरली मॉइस्चराजर होता है। त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए यह काफी फायदेमंद है। होंठ और स्किन अगर रुखी हो रही हो तो किसी भी मौसम में देसी घी को लगा कर स्किन को मुलायम और होंठ सॉफ्ट होते है।

घी को नाभि में लगाने से स्किन मुलायम और स्मूद

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

इसके अलावा घी को नाभि में लगाने से स्किन मुलायम और स्मूद हो जाती है। साथ ही स्किन का टेक्चर भी अच्छा होता है। अगर नाभि या उसके आस पास की जगह में दर्द या जलन हो रही हो तो देसी घी लगाने से इस परेशानी में राहत मिल सकती है।

देसी घी लगाकर मसाज करने से दर्द और गैस में आराम

इतना ही नहीं अगर पेट में गैस बन रही हो और पेट दर्द की समस्या हो तो नाभि के आस पास के हिस्से में देसी घी लगाकर मसाज करने से दर्द और गैस में आराम मिलती है।

Advertisement