Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

Pineapple is Very Beneficial for Children: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मजबूत करता है हड्डियां

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Pineapple is Very Beneficial for Children: गर्मियों में ब्रेकफास्ट के समय बच्चों को जूस देने उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अनानास ( Pineapple) का जूस बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिल सकता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से लू से बचाने में भी हेल्प करता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अनानास ( Pineapple)  में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

यह आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।अनानास ( Pineapple)  की रोजाना सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके अलावा बच्चों को दस्त आ रहे हो तो अनानास ( Pineapple)  का जूस पिलाना चाहिए।

हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है

अनानास ( Pineapple)  में एंटी माइक्रोबियल के गुण मौजूद होते है। जो लूज मोशन में काफी फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्ड्यिों को मजबूत रखने में मदद करता है।

अनानास ( Pineapple)  खाने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे

इसके अलावा अनानास ( Pineapple)  का जूस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अक्सर आपने देखा होगा कुछ बच्चे अक्सर बीमार रहते है। इसका सेवन करने से बच्चे जल्दी जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे।

पढ़ें :- Side effects of drinking hot water: सर्दियों में करते है बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
Advertisement