Benefits of Shankhpushpi : आयुर्वेद में शंखपुष्पी को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में जड़ी बूटियों के तौर पर किया जाता है। शंखपुष्पी (Shankhpushpi) कमजोरी और स्ट्रेस को दूर करने में मदद करती है।
पढ़ें :- इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं TV actor Ram Kapoor, हाल ही में किया है वेटलॉस
शंखपुष्पी (Shankhpushpi) डायबिटीज के पेसेंट के लिए काफी फायदेमंद
शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का इस्तेमाल कई बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। शंखपुष्पी (Shankhpushpi) डायबिटीज (Diabetes) के पेसेंट के लिए काफी फायदेमंद होती है। शंखपुष्पी (Shankhpushpi) के चूर्ण को दूध या पानी के साथ मिलाकर सेवन करने से डायबिटीज (Diabetes) में आराम मिलता है।
भूख बढ़ाने के लिए होता है शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का इस्तेमाल
इसके अलावा शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का सेवन करने से भूख बढ़ती है। इनका सेवन करने से भूख में सुधार करने में मदद मिलती है और भूख न लगने की समस्या दूर होती है।इसलिए इसका यूज भूख बढ़ाने वाली दवाओ में किया जाता है।
पढ़ें :- Benefits of bitter gourd juice: डायबिटीज के साथ साथ तमाम बीमारियों में फायदा करता है करेले का जूस
पत्तियों और जड़ों का यूज दवाएं बनाने में किया जाता है
मानसिक तनाव को दूर करने के लिए भी शंखपुष्पी (Shankhpushpi) का इस्तेमाल किया जाता है। मानसिक कमजोरी या फिर सिर दर्द में इससे आराम मिलती है। शंखपुष्पी (Shankhpushpi) के फूल के अलावा इसकी पत्तियों और जड़ों का यूज दवाएं बनाने में किया जाता है।