Bengaluru Blast : बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में धमाका (Blast) हुआ है। इस धमाके में कई लोगों को चोट लगने की भी जानकारी सामने आ रही है। स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। धमाके में कम से कम चार लोग घायल होने की खबर है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में धमाका (Blast) हुआ। जिसमें तीन कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे। यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है।