India vs New Zealand 1st Test Day 3: बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही है। उसने पहली पारी में 81 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 299 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
पढ़ें :- KL Rahul नहीं करेंगे ओपनिंग, फिर दिखेगी रोहित-यशस्वी की जोड़ी; बदल जाएगा पूरा बैटिंग ऑर्डर
बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र में न्यूजीलैंड ने 31 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 165 रन जोड़े। इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम 4 ओवरों में 58 रन कूट डाले। लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड का 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन रहा। रचिन रवींद्र 104 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। उनके साथ टिम साउदी 50 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद हैं। वे 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 299 रनों की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से रविंद्र जड़ेजा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले हैं, जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला है। बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 46 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी।