Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Best Flights offers: सिर्फ ₹999 में हवाई जहाज से होली पर जा सकेंगे घर! जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर उठाएं लाभ

Best Flights offers: सिर्फ ₹999 में हवाई जहाज से होली पर जा सकेंगे घर! जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर उठाएं लाभ

By Abhimanyu 
Updated Date

Holi Flights offers: हर साल होली के पर्व पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। यानी जो लोग अपने घर से दूर रहकर दूसरे शहरों में जॉब, कारोबार या पढ़ाई करते हैं, वह अपने परिवार के साथ होली मनाने जाते हैं। इस दौरान ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन, त्योहार को देखते हुए घरेलू एयरलाइंस- इंडिगो, अकासा एयर और स्टार एयर फ्लाइट बुकिंग पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आए हैं। जिसमें 999 रुपये की शुरुआती कीमत वाली टिकट में लोग हवाई जहाज से सरफ कर सकते हैं। आइये होली 2025 पर फ्लाइट बुकिंग पर शानदार डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air), इंडिगो (IndiGo) और स्टार एयर (Star Air) ने सीमित अवधि के लिए किराए में कटौती की शुरुआत की है। जिसकी वजह से होली के दौरान यात्रा की प्लानिंग करने वालों के लिए हवाई सफर किफायती हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अकासा एयर (Akasa Air) ने सभी शुल्क के साथ एकतरफा घरेलू टिकट 1,499 रुपये से शुरू किया है। एयरलाइन के ग्राहक प्रोमो कोड HOLI15 का उपयोग करके घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों के लिए सेवर और फ्लेक्सी बेस किराए पर 15 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

अकासा एयर (Akasa Air) इसके अलावा, सभी उड़ानों के लिए सीट चयन पर 15 प्रतिशत की छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत फ्लाइट बुकिंग की यह सेल 10 मार्च से 13 मार्च, 2025 के बीच के लिए लागू है, जो 17 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए है। दूसरी तरफ, इंडिगो (IndiGo) ने बीते 10 मार्च को ‘होली गेटअवे सेल’ नाम से एक होली ऑफर लॉन्च किया। इसके तहत डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 1,199 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4,199 रुपये से शुरू होने वाले एकतरफा किराए की पेशकश की गई है। इंडिगो का 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाला यह प्रमोशन 17 मार्च से 21 सितंबर, 2025 के बीच की यात्रा के लिए वैलिड है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार एयर (Star Air) ने अपने ‘होली है’ प्रमोशन के तहत फेस्टिव फेयर स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत एयरलाइन अपने सभी रूट्स पर 999 रुपये से शुरू होने वाले इकोनॉमी क्लास के किराए और 3,099 रुपये से शुरू होने वाले बिजनेस क्लास के किराए की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत 11 मार्च से 17 मार्च, 2025 के बीच यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है, जबकि इस बुकिंग पर 11 मार्च से 30 सितंबर, 2025 के बीच यात्रा की जा सकती है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Advertisement