Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. बारिश में डेंगू जैसी बीमारियों से रहें सावधान, जानिए क्या है लक्षण

बारिश में डेंगू जैसी बीमारियों से रहें सावधान, जानिए क्या है लक्षण

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Symptoms of Dengue: प्रदेश में  मानसून ने दस्तक दे दिया हैं। जहां एक तरफ मानसून के आने से मौसम काफी सुहाना हो जाता हैं। वहीं दूसरी तरफ यह अपने साथ कई सारी बामारियां लेकर आती हैं।

पढ़ें :- Dandruff problem solution: बदलते मौसम में डेंड्रफ को करना है टाटा बाय, एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल

मानसून के मौसम में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर आम बीमारियां मानी जाती हैं। फिलहाल हम डेंगू के बारे में बात करेंगे। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन कहता है कि डेंगू बुखार मच्छर के काटने पर फैलने वाली बीमारी है।

डेंगू के मुख्य लक्षण (Symptoms of Dengue)

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डेंगू हल्का (Mild) या गंभीर दोनों हो सकता है। बारिश के मौसम में यह बिमारी आम बात है। इसका तुरन्त उपचार कराना चाहिए। लेकिन वहीं कुछ लोग समझते हैं कि आम बुखार है जिसके कारण यह काफी बढ़ जाता है।

आज हम आप को बताएंगे कि इसके क्या लक्षण हैं।

पढ़ें :- Angoor-Makhana Sabji Recipe: आज रात के डिनर में बनाए रजवाड़ी खट्टी-मीठी अंगूर-मखाने की सब्‍जी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक कहेंगे वाह
  1. मांसपेशियों में दर्द
  2. हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  3. उल्टी आना
  4. जी मिचलाना
  5. आंखों में दर्द होना
  6. त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  7. सिरदर्द होना

बारिश के मौसम में घर में बेहद साफ सफाई करें जिससे आस पास गंदगी ना इक्कठा हो।

इसके अलावा घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें।

बारिश के मौसम में आप पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें ताकि मच्छर न काट सके। अगर आप को थोड़ी भी तबीयत खराब है तो डॉक्टर के  सलाह से दवा लें।

Advertisement