Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत चीन के राजनीतिक तनाव में फंसा भैरहवां नेपाल का गौतम बुद्ध एयरपोर्ट सिद्धार्थ संजाल रूपंदेही के व्यवसाईयों ने नेपाल सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने का किया आवाहन

भारत चीन के राजनीतिक तनाव में फंसा भैरहवां नेपाल का गौतम बुद्ध एयरपोर्ट सिद्धार्थ संजाल रूपंदेही के व्यवसाईयों ने नेपाल सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने का किया आवाहन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गौतम बुद्ध एयरपोर्ट का निर्माण चीन के नॉर्थवेस्ट सिविल एविएशन एयरपोर्ट एथारटी ने किया है। बताया जाता है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दृष्टिगत नेपाल सरकार ने भारत सरकार से अपने हवाई क्षेत्र से उड़ानों कि अनुमति मांगी थी पर भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से नेपाल के गौतम बुद्ध एयरपोर्ट भैरहवां को अनुमति नहीं दी है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

जिसके बाद गौतम बुद्ध एयरपोर्ट के आसपास के होटलों सहित तमाम व्यवसायियों की समस्याएं बढ़ गई है। जिससे पर्यटन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि सिद्धार्थ सज्जाल रूपंदेही के तत्वाधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया जिसमें रूपन्देही के व्यवसायियों ने गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ान के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ान को नियमित रूप से संचालित करने की मांग को लेकर नेपाल सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने का आवाहन किया है सिद्धार्थ सज्जाल एशोसिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल गेवाली ने कहां कि हमारा आंदोलन आज से ही प्रारंभ है जिसमें अभी तो लिखित रूप से केंद्र सरकार सहित प्रशासन के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सुचारू रूप से बहाल करने तथा हो रहीं असुविधाओं पर तत्काल सुधार कराए जाने की मांग की जाएगी यदि समाधान नहीं हुआ तो अब से एक माह के बाद हम सभी गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भैरहवां के सामने धरने पर बैठेंगे इसके साथ ही भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर स्थित बेलहिया सीमा पर पूर्ण रूप से आवागमन को बाधित करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement