Bhaiyya Ji Trailer Out: देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है, ये फिल्म मनोज बाजपेयी की 10० वीं फिल्म है. पिछले ही दिनों फिल्म का टीजर जारी कर इसके लिए उत्सुकता को बढ़ा दिया गया था.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
हालांकि, अब मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर इस बेसब्री को दोगुना कर दिया है. एक्शन-थ्रिलर से भरपूर ‘भैया जी’ में मनोज का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. यहां वह जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर.
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जा रहा है कि एक पावरफुल शख्स दूसरे आदमी से बार-बार पूछ रहा है कि भैया जी कौन है. इसके बाद वह शख्स बताता है, ‘पॉलिटिक्स की बात करें को सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने के मास्टरमाइंड भैया जी. उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है.
एक समय था, जब कुकर्मी मात्र उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था.’ इसी बीच एंट्री होती है भैया जी यानि मनोज बाजपेयी की, जो अपने ताबड़तोड़ एक्शन से हैरान करते हुए नजर आ रहा है. ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि गुंडों में भैया जी का बहुत खौफ रहता है.
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश