Bharti Singh Health Update: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को लेकर बीते कुछ दिनों से फैंस काफी परेशान हैं। जब से भारती को गॉल ब्लैडर में पथरी हुई है वह काफी ज्यादा दर्द में हैं। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन अब उनकी सर्जरी हो चुकी है जिसके बाद भारती को डिस्चार्ज (Bharti’s discharge) कर दिया है।
पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस
भारती सिंह (Bharti Singh) लगातार अपने व्लॉग में फैंस को हेल्थ का अपडेट देती रहती हैं। जब से उनके पेट में दर्द हुआ है तो वह दर्द की वजह से काफी तड़प रही थीं। बाद में डॉक्टरों ने जब टेस्टिंग की तो पता चला उनके ब्लैडर में पथरी है। जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए कहा गया। ऐसे में उनकी तकलीफ को लेकर फैंस घबरा गए।
अस्पताल में क्योंकि बच्चे को लाने के लिए मना किया जाता है तो भारती सिंह इस दर्द की वजह से अपने बेटे से मिल नहीं पा रही थीं। इस वजह से वह काफी परेशान थीं। लेकिन अब सर्जरी होने के बाद भारती सिंह (Bharti Singh) को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जैसे ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली तो तुरंत बेटा गोला को अपने पास अस्पताल बुला लिया।
भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी वीडियो में बताया है कि सर्जरी होने के बाद वह अब अपने घर लौट चुकी हैं। भारती का बेटा अपनी मां का हाथ पकड़कर घर तक ले गया। जिससे उनकी खुशी को कोई ठिकाना नहीं था। अपने बेटे को इतने दिनों बाद देखकर भारती काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं। ये वीडियो जितना फनी उतना ही इसे देखकर फैंस भावुक भी हो गए।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं