कोलकाता। Bhawanipur by-poll live पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सबसे हॉट सीट भवानीपुर में गुरुवार को रहे उपचुनाव में उतरी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (BJP candidate Priyanka Tibrewal) ने आरोप लगाया है कि टीएमसी (TMC) कुछ लोगों को वोट देने के लिए भुगतान कर रही है। टिबरेवाल ने कहा कि एक व्यक्ति ने मेरे सामने स्वीकार किया कि टीएमसी (TMC) ने उसे वोट डालने के लिए 500 रुपये का भुगतान किया था। वह बांसड्रोनी से था। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
Bhabanipur stands at the cusp of history, where if it defeats Mamata Banerjee, it will rid Bengal of regressive politics.
So, if you are a voter from the constituency, get out and make your vote count, change the course of Bengal’s destiny. You owe it to your future generations.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 30, 2021
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
भाजपा नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि भवानीपुर इतिहास के उस छोर पर खड़ा है, जहां अगर वह ममता बनर्जी को हरा देता है तो वह बंगाल को प्रतिगामी राजनीति से मुक्त कर देगा। इसलिए यदि आप निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं तो बाहर निकलें और अपने वोट करें और बंगाल की नियति की दिशा बदलें। आप अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए ऋणी रहेंगे।