लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा भूल भूलभलैया और पिक्चर आर्ट गैलरी बंद रहेगी। यह आदेश लखनऊ डीएम ने दिया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आदेश दिया है। हुसैनाबाद ट्रस्ट ने पर्यटकों के लिए बंद रखने का आदेश दिया हैं ।
पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लखनऊ डीएम ने आदेश दिया है कि बड़ा इमामबाड़ा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बंद रहेगा। हुसैनाबाद ट्रस्ट ने पर्यटकों के लिए बंद का आदेश दिया है। लखनऊ जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। 22 जनवरी को बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा बंद रहेगा। इसके साथ ही भूल भुलैया, पिक्चर आर्ट गैलरी भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ में धारा 144 लागू
लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान परिसर और आगंतुकों की उच्च स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर को कठोर सुरक्षा विवरणों से ढंक दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) द्वारा तीन-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पीएसी को तैनात किया गया है।