Big accident in Lyon city of France : फ्रांस के ल्योन शहर में बड़ा बिल्डिंग में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। ल्योन के वाउल एक्स-एन-वेलिन के इलाके में एक रिहायशी इमारत में सुबह आग लगने से पांच बच्चों समेत दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
खबरों के अनुसार,प्राधिकरण ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर करीब 170 दमकलकर्मी मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा, आग वॉल्क्स-एन-वेलिन में तड़के 3:00 बजे (0200 GMT) के बाद लगी।