लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर जमकर चल रहा है। अपराधिरयों के साथ ही अवैध निर्माणों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। इस बीच मनीष गुप्ता हत्याकांड (Manish Gupta murder case) के आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण (Jagat Narayan) के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
जगत नारायण के चिनहट स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान पर एलडीए ने बुलडोजर चला दिया है। बताया जा रहा है कि रसूख के चलते इंस्पेक्टर ने बिना नक्शा पास कराए ही मकान बनवा लिया था। 900 स्क्वायर फीट में बने मकान में 10 से ज्यादा कमरे हैं। इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है।
सीएम योगी ने की बड़ी कार्यवाही. गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी का घर ढहाया जा रहा. गोरखपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला बना इमारत (घर) गिराया जा रहा. चिनहट में भारी मात्रा में फोर्स है मौजूद. pic.twitter.com/3ItFwuUNVl
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) April 3, 2022
पढ़ें :- Maharajganj:बोर्ड परीक्षा केंद्रों में आपत्तियों की भरमार
वहीं, इस बीच एलडीए बुलडोज से इंस्पेक्टर के इस निर्माण को ढहा रहा है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्यारोपी इंस्पेक्टर वर्तमान में जेल में बंद है। उसे बर्खास्त भी कर दिया गया था। इस मामले में सीबीआई ने आरोपी 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
गोरखपुर में हुई थी मनीष की हत्या
बता दें कि, कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या हुई थी। मनीष एक होटल में रूके हुए थे तभी उनके कमरे में दाखिल हुए पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी, जिसके कारण मनीष की जान चली गई थी। इस घटना में इंस्पेक्टर जय नारायण भी शामिल था।