Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Action : बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में 23 अवैध निमार्ण पर चला बुलडोजर, जमींदोज हुए घर

Big Action : बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में 23 अवैध निमार्ण पर चला बुलडोजर, जमींदोज हुए घर

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) में बुधवार को बड़ा ऐक्शन हुआ है। जिले की कैसरगंज तहसील (Kaiserganj Tehsil) क्षेत्र के फखरपुर ब्लॉक (Fakharpur Block) के ग्राम पंचायत सराय जगना में सरकारी भूमि पर बने 23 अवैध मकान पर आज बुलडोजर चला है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस व पीएससी (PSC) के साथ एसडीएम (SDM) व अन्य तहसीलों के अधिकारी मुस्तैद रहे। हालांकि ग्रामीणों की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया। तहसील प्रशासन यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। इसके लिए गांव में पहले ही मुनादी करा दी गई है।

पढ़ें :- भाजपा विधायक, बोले- जब MLA ही असुरक्षित तो जनता कहां रहेगी सुरक्षित? गनर पर हत्या की साजिश रचने का लगाया सनसनीखेज आरोप

कैसरगंज तहसील (Kaiserganj Tehsil) के फखरपुर विकासखंड (Fakharpur Development Block) अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना (Gram Panchayat Sarai Jagna) में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है। लेकिन इसी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा जमाया है। किसी ने पक्का तो किसी ने फूस की झोपड़ी रख ली है। 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे हैं। इनमें बड़े से लेकर बच्चे भी शामिल हैं। तहसील प्रशासन यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर करने जा रहा है। इसके लिए गांव में पहले ही मुनादी करा दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को राजस्वकर्मियों ने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस वर्ष 2023 में ही मिल चुका था। इसके बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया। कोर्ट ने जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय और प्रभावित लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार द्वारा 23 नहीं बल्कि 119 घरों पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहां पूरी बस्ती आबाद है। यहां तक कि यहां कई प्रधानमंत्री आवास भी बने हुए हैं।

कैसरगंज के एसडीएम आलोक प्रसाद (Kesarganj SDM Alok Prasad) ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था। हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इसे अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए। वहां 23 संरचनाएं थीं, जिनमें से 11 दुकानें थीं, 4 ऐसे क्षेत्र थे जो चारदीवारी से घिरे थे और 8 घर थे। नोटिस पहले ही दिया जा चुका था और लोगों ने अपने घर खाली कर दिए थे।

पढ़ें :- Bahraich News : प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को गड़ासे से काटा, फिर घंटों बैठा रहा शव के पास
Advertisement