आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर कम नहीं हो रहा है। आगरा (Agra) में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की जान चली गयी है। पुलिस का रवैया इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही भरा रहा। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
इसके अलावा आबकारी विभाग के दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के सस्पेंड की संस्तुति की गई है। बता दें कि, आगरा (Agra) के थाना डौकी में चार लोगों की शराब से मौत की बात सामने आयी थी। इसके साथ ही थाना ताजगंज में भी चार और शमशाबाद इलाके में दो लोगों की मौत हुई थी।
इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने थाना डौकी के प्रभारी अशोक कुमार के साथ साथ दो सिपाही सोमवीर और जगजीत सस्पेंड किया हैं।
वहीं, थाना ताजगंज के प्रभारी उमेश त्रिपाठी के साथ चौकी इंचार्ज कुलदीप मलिक और सिपाही अरुण को सस्पेंड किया है। थाना शमसाबाद के थाना अध्यक्ष राजकुमार गिरि के साथ सिपाही उदय प्रताप और श्याम सुंदर को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के पांच कर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।