लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लागातर अफसरों को हिदायत भी दे रहे हैं। साथ ही लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को सीएम योगी ने एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने बांदा जिले के खान अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें :- Earthquake: ताइवान में जोरदार भूकंप ने मचाई तबाही; 6.4 रही तीव्रता, 27 लोग घायल
#UPCM @myogiadityanath ने शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से न करने पर खान अधिकारी, बांदा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। @UPGovt@spgoyal@navneetsehgal3@sanjaychapps1 pic.twitter.com/yvOkQtetJv
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 9, 2022
खान अधिकारी को शासकीय कार्यों में लापरवाही के मुख्यमंत्री ने निलंबित किया है। गुरुवार को सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले निदेशक खनन डॉ. रोशन जैकब ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी, जिसके बाद उनको मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था।