Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. डेमिनिका कोर्ट से मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

डेमिनिका कोर्ट से मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश तेज हो गयी है। इस बीच उसे डेमिनिका जेल में बंद चोकसी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। देश में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर उसकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है।

पढ़ें :- UP News : इस्कॉन अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन लाया गया

बता दें कि, ​बीते दिनों संदिग्ध हालात में वह एंटीगुआ से लातपा हो गया था, जिसके बाद वह डोमिनिका में पकड़ा गया था। बता दें कि, महेलु चोकसी पीएनबी से 13,500 करोड रुपये की धोखाधड़ी करके जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था, जिसके बाद वह एंटीगा और बारबुडा में रह रहा था।

पिछले दिनों उसे डोमिनिका पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में चोकसी के वकील ने कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

कोर्ट के फैसले के बाद मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे। उसके वकील ने आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल को एंटीगुआ के जॉली हार्बर से अगवा कर उसे करीब 100 नॉटिकल मील दूर एक नौका से डोमिनिका ले जाया गया।

 

पढ़ें :- पुंछ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख
Advertisement