Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, विशेष पीठ का होगा गठन

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, विशेष पीठ का होगा गठन

By Abhimanyu 
Updated Date

Justice Yashwant Verma Case: सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। याचिका में जस्टिस वर्मा ने तीन न्यायाधीशों के पैनल की रिपोर्ट को चुनौती दी है, जिसमें उनके आवास पर भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया था। इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट एक विशेष पीठ गठित करेगा।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

सीजेआई बी.आर. गवई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के साथ चर्चा में शामिल थे, जिन्होंने न्यायमूर्ति वर्मा पर महाभियोग चलाने की सिफारिश की थी, और उनके लिए इस मामले की सुनवाई करना अनुचित होगा। जस्टिस वर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “ये संवैधानिक प्रश्न हैं।” श्री सिब्बल के अलावा, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा सहित कई वकील न्यायमूर्ति वर्मा की ओर से पेश हुए।

सीजेआई गवई ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए उस मामले को उठाना उचित नहीं होगा क्योंकि मैं उस बातचीत (पूर्व मुख्य न्यायाधीश के साथ) का हिस्सा था। हम बस एक निर्णय लेंगे और एक पीठ का गठन करेंगे।”

दिल्ली हाई कोर्ट के तत्कालीन जज जस्टिस यशवंत वर्मा 14 मार्च को उस समय सुर्खियों में आए, जब आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी न्यायाधीश के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर पहुँचे। गोलीबारी का अंत एक चौंकाने वाले खुलासे के साथ हुआ। आग में जले हुए नोटों की कई गड्डियाँ, प्लास्टिक की थैलियों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement