नई दिल्ली। खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके साथ ही खरीफ की अन्य फसलों की एमएसपी भी बढ़ाई है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
पिछले साल की तुलना में खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में कई फसलों की एमएसपी में बड़ी वृद्धि की गई है जैसे – तिल (₹523/क्विंटल), मूंग (₹480/क्विंटल) और सूरजमुखी के बीज (₹385/क्विंटल)
किस फसल पर एमएसपी में कितनी वृद्धि हुई इसकी जानकारी दे रहे हैं केंद्रीय मंत्री @ianuragthakur pic.twitter.com/p7KXYHPGbY
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 8, 2022
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि बुवाई के समय एमएसपी की जानकारी होने पर किसानों का मनोबल बढ़ता है। इसके साथ ही उन्हें फसल के दाम भी अच्छे मिलते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इस बार खरीफ की सभी 14 फसलों और उनकी वैरायटीज सहित 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है।
खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में किसानों को मिली भारत सरकार की सौगात
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है pic.twitter.com/mVBBCYLYy8
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 8, 2022
पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती
उन्होंने कहा कि, कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं, मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपये, सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि, खरीफ की फसल के अंतर्गत धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि। खरीफ की फसलें जून जुलाई में बोई जाती हैं। सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है।