मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के कई नेताओं की सुरक्षा घटाने का ऐलान किया है। उद्धव सरकार ने जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई है उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और दूसरे मुख्य विपक्षी नेताओं के नाम शामिल हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इसके साथ ही एमएनएस पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे की जेड सुरक्षा को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा उनके काफिले से बुलेटप्रुफ वाहन को भी हटाने की बात कही गई है। सूत्रों की माने तो इसके लिए एक सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन होता है और ये बैठकें एक महीने में दो से तीन बार होती हैं।
समिति का कहना है कि पुलिस पर काफी तनाव बना रहता है, इसलिए विपक्ष के नेता की सुरक्षा को कम करने का फैसला लिया गया है। इधर राम कदम ने सरकार पर विपक्ष के नेताओं से बदला लेने का आरोप लगाया है।
राम कदम ने कहा कि इस तरह सरकार विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है। राम कदम ने आगे कहा कि भाजपा नेता ने पिछले एक साल में महाराष्ट्र सरकार की विफलताओं को दिखाया है।