नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। इंडिया गठबंधन में बसपा के शामिल होने की बीते काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं। हालांकि, कई मौकों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया। इन सबके बीच यूपी के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन के कुछ साथी बसपा के संपर्क में हैं। ऐसे में फिर से चर्चाएं शुरू हो गई है कि, इंडिया गठबंधन में बसपा शामिल होगी।
पढ़ें :- आज पहली बार बीजेपी ने प्रदर्शन किया, जिसमें धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी हुई...प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
अखिलेश यादव और मायावती के बीच चल रही बयानबजी
बता दें कि, एक दिन पहले ही बलिया में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधा था। इंडिया गठबंधन में मायावती के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि, उनकी गारंटी कौन लेगा। वहीं, रविवार को मायावती ने इसको लेकर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि, अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांंककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।