Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से शेरू सिंह गैंग के शूटर्स समेत छह आरोपी गिरफ्तार

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, पश्चिम बंगाल से शेरू सिंह गैंग के शूटर्स समेत छह आरोपी गिरफ्तार

By Abhimanyu 
Updated Date

Gangster Chandan Mishra murder case: पटना के पारस अस्पताल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। खबर है कि पश्चिम बंगाल से शेरू सिंह गैंग के शूटर समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन, पुलिस की ओर से इन गिरफ्तारियां की पुष्टि नहीं की गयी है।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के नेटवर्क को खंगालते हुए पश्चिम बंगाल पहुंची थी। सूत्रों का कहना है कि शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर्स को अरेस्ट किया गया है। इस हत्याकांड में और भी अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल, देर रात तक बिहार पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

गौरतलब है कि पैरोल पर जेल से बाहर आए बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा का पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में पटना निवासी 26 वर्षीय तौसीफ बादशाह समेत हथियारबंद पांच शूटर अस्पताल के भीतर दाखिल होते दिखाई पड़े थे।

एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को इस मामले में कहा था कि चंदन मिश्रा की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों ने की है। शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है। चंदन और शेरु एक साथ मिलकर आपाधिक घटनाओं को अंजाम देते थे, लेकिन बीते कुछ साल पहले इन दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे।

पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
Advertisement