Fatehgarh Sahib Big Train Accident: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में सरहिंद रेलवे स्टेशन (Sirhind Railway Station) से कुछ ही दूरी पर माधोपुर चौकी नजदीक रविवार तड़के रेल हादसा हुआ है। यहां पर दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसके बाद एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और बगल से गुजर रही पैसेंजर गाड़ी भी चपेट में आ गयी।
पढ़ें :- Train Accident : कोलकाता में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल हादसा रविवार तड़के करीब 3:30 मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन (Sirhind Railway Station) के पास हुआ। यहां कोयले से लोड दो मालगाड़ी (Goods Trains) में से एक का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया गया। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही यात्री गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। इस दौरान मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। वहीं, टक्कर के बाद यात्री गाड़ी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
इस हादसे में सहारनपुर यूपी के विकास कुमार (37) और हिमांशु कुमार (31) दो लोको पायलट घायल हो हुए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया था, इसके बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है।