Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bihar Caste Based Survey: बिहार में जातिगत जनगणना शुरू, मार्च तक पूरा किया जा सकता है सर्वे

Bihar Caste Based Survey: बिहार में जातिगत जनगणना शुरू, मार्च तक पूरा किया जा सकता है सर्वे

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bihar Caste Based Survey: बिहार में आज से जाति आधारित सर्वे शुरू हो गया है। इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये खर्च होगा। कहा जा रहा है कि सरकार इस काम को दो चरणों में पूरा करेगी। इस सर्वे में राज्य के सभी घरों की मतगढ़ना शुरू कर दिया जाएगा। पहला चरण 21 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। जबकि दूसरा चरण मार्च तक पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में मार्च से सभी जातियों, उप-जातियों और धर्मों के लोगों से संबंधित डेटा एकत्र किया जाएगा।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इस सर्वे को लेकर पटना के डीएम ने बताया कि आज जाति सर्वेक्षण शुरू किया है। पटना में कुल 20 लाख परिवार हैं, जिनकी गिनती पहले चरण में होगी।

बताया जा रहा है कि पंचायत से जिला स्तर तक आठ स्तरीय सर्वेक्षण के तहत एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डेटा डिजिटल रूप से एकत्र किया जाएगा। ऐप में स्थान, जाति, परिवार में लोगों की संख्या, उनके पेशे और वार्षिक आय के बारे में प्रश्न होंगे।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह सर्वे हमें वैज्ञानिक आंकड़े देगा जिससे उसके अनुसार बजट और समाज कल्याण की योजनाएं बनाई जा सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है। वे नहीं चाहते कि ऐसा हो।

पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार
Advertisement