Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की मंगलवार सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट की थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद वह फिर राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के राजभवन जानें पर हर बार की तरह इस बार भी तेजी से चर्चा गरम हो गई। सुबह जब राज्यपाल से मिले थे तो राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav)साथ थे। इस बार राजभवन (Raj Bhavan)  में वह उनके साथ नहीं गए। इस कारण चर्चा और तेज हो गई। वैसे, दो दिन पहले राजद कोटे के तीन मंत्रियों के विभागों में बदलाव के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की ही संभावना ज्यादा लग रही है। चूंकि मुख्यमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी करने वाला नहीं। इसलिए अब तक यह सामने नहीं आ रहा है कि पक्के तौर पर क्या करने गए हैं। निकलें और कुछ बोलें इसी का इंतजार है।

पढ़ें :- ‘राजनीति के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान’ पोस्टर पर अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन, इस नेता को पार्टी से किया आउट
Advertisement