1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘राजनीति के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान’ पोस्टर पर अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन, इस नेता को पार्टी से किया आउट

‘राजनीति के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान’ पोस्टर पर अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन, इस नेता को पार्टी से किया आउट

समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के बाहर होर्डिंग लगाया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को ‘पलटूराम’ लिखा गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक नेता को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ओपी राजभर (OP Rajbhar) को ‘पलटूराम’ कहना भारी पड़ गया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के बाहर होर्डिंग लगाया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को ‘पलटूराम’ लिखा गया था। सपा के कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने संतकबीरनगर निवासी आशुतोष सिंह को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप निष्कासित कर दिया है।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

पोस्टर में नीतीश और ओपी राजभर को बताया था ‘पलटूराम’

आशुतोष सिंह के लगाए गए इस पोस्टर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ‘पलटूराम’ कहा गया है तो वहीं यूपी की सियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर से भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। दोनों पोस्टर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार और ओपी राजभर के खिलाफ लगाए गए थे। पोस्टर पर लिखा गया था कि ‘राजनीति के दो पलटूराम, जनता रहे इनसे सावधान’, साथ ही पोस्टर में इस लाइन के साथ एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की तस्वीर लगी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...