Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार: लड़कियों के सैनिटरी पैड की मांग पर महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक का विवादित बयान

बिहार: लड़कियों के सैनिटरी पैड की मांग पर महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक का विवादित बयान

By शिव मौर्या 
Updated Date
पटना. बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक का एक विवादित बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान के कारण उनको आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इसी को लेकर एमडी हरजोत कौर ने कहा, आप आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगी.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में देने की मांग करते हुए देखा जा सकता है ताकि उन्हें जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े. एक स्कूली छात्रा ने मांग करते हुए कहा कि, सरकार बहुत सारा मुफ्त सामान दे रही है. क्या हमें 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है?
वहीं इसी का जवाब देते हुए IAS अधिकारी हरजोत कौर ने कहा क्या मांगों का कोई अंत है? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस और खूबसूरत जूते दे सकती है. जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो आपको मुफ्त कंडोम भी चाहिए. इनके उस बयान को लेकर हड़कंप मच गया है. इसको लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है.
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement