Bihar News: बिहार के मोतिहारी (motihari) में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ये हादसा उस दौरान हुआ जब नाव पर सवार होकर करीब 25 लोग नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में पलट गयी, जिसके कारण उसपर सवार सभी लोग डूब गए।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोतारखोरों की मदद से सभी को बचाने की कोशिश में जुट गयी है। वहीं, अभी तक एक लोगों की मौत की खबर है।
वहीं, महिला मुन्ना देवी सहित दो को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा जिले के चिरैया प्रखंड के सिकरहना नदी में हुआ है।
वहीं, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। जबकि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। लापता हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।