Bihar News: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले ही एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगी थी। हालांकि, एनडीए में सीट नहीं मिलने पर पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अब जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने मंगलवार इस्तीफा दे दिया।
पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते
उन्होंन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव समेत तमाम पदों के साथ सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की एनडीए में वापसी से वो नाराज थे। वहीं, सीट बंटवारे में दरभंगा लोकसभा भाजपा के खाते में जाने के बाद उनकी नाराजगी और ज्यादा बढ़ गयी, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
मैं जद(यू.) पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. pic.twitter.com/lgMxai0cwq
— Mohd Ali Ashraf Fatmi (@Fatmialiashraf) March 19, 2024
पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...
अली असरफ फातमी ने अपने लेटर पैड पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिए गये इस्तीफे में लिखा है कि वह मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं, अब चर्चा है कि, अली असरफ फातमी 21 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। चर्चा यह भी है कि राष्ट्रीय जनता दल उन्हें मधुबनी के लिए टिकट देकर चुनाव लड़वाना चाहती है। उनके राजद में शामिल होने की चर्चा कई दिनों से चल रही है।