Bihar News: बिहार के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह पोर्न वीडियो चलने लगी। करीब तीन मिनट तक ये वीडियो टीवी स्क्रीन पर चलती रही। इसको लेकर वहां पर उहापोह की स्थिति बन गयी। इसको लेकर यात्री वहं के प्रबंधक पर भड़क गए। आनन-फानन में RPF और GRP ने वीडियो को बंद कराया है।
पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू
रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ FIR दर्ज किया है। इस संबंध में रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना है कि यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने विज्ञापन एजेंसी के संचालक पर जुर्माना करने के साथ-साथ रेलवे के द्वारा कंपनी के अग्रीमेंट को समाप्त करने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पोर्न वीडियो प्रसारित होने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सुबह करीब 9:56 बजे से 9:59 बजे तक यह केवल प्लेटफार्म संख्या 10 पर दिखाई पड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि, ये लापरवाही का मामला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे स्टेशन ऐसी जगह होती है जहां बड़े-बूढ़े, बच्चे, महिलाएं हर उम्र के लोग होते हैं। ऐसी जगह पर इस तरह का घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला है। करीब तीन मिनट तक वीडियो प्ले हुआ था। ऐसे में पुलिस संबंधित कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।