HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

बिहार लोक सेवा आयोग के पास पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अभ्यार्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने अभ्यार्थियों को वहां जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यार्थियों के बीच कहासुनी भी हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के पास पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अभ्यार्थी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने अभ्यार्थियों को वहां जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यार्थियों के बीच कहासुनी भी हुई।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा

वहीं, इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस घटना से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। अभ्यर्थियों की मांग थी कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने वन शिफ्ट- वन पेपर की मांग की है। इस घटना में कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं।

बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग 2035 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रही है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को है, जिसके लिए पूरे बिहार के कुल 36 जिलों में 925 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पटना जिले में 60 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा एक ही पाली में होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...