Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bihar News : एडमिट कार्ड पर छात्रों की जगह PM मोदी, धोनी और राज्यपाल की तस्वीरें, अधिकारी दी सफाई

Bihar News : एडमिट कार्ड पर छात्रों की जगह PM मोदी, धोनी और राज्यपाल की तस्वीरें, अधिकारी दी सफाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar News :  बिहार की ललित नारायण मिथिला  यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University of Bihar) से संबद्ध कॉलेज स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) की तस्वीर छापने का मामला सामने आया है।  सोशल मीडिया पर एडमिट कार्ड वायरल होने के बादयूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद (University Registrar Mushtaq Ahmed) ने नोटिस जारी कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

पढ़ें :- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाने के दिए संकेत,मत्रिमंडल में भी होगा फेरबदल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University of Bihar)  से संबद्ध मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में बीए पार्ट III के छात्रों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।  इन कॉलेजों का हेड ऑफिस दरभंगा में है।  जब छात्रों ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए तो उन पर पीएम मोदी (PM Modi), एमएस धोनी (MS Dhoni)  और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) की तस्वीरें छपी देखीं।  यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद (University Registrar Mushtaq Ahmed) को जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने नोटिस जारी कर जांच के आदेश दे दिए।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को अपनी फोटो और जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होती हैं, जिसके बाद एडमिट कार्ड बनाए जाते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं और संबंधित छात्र इन्हें अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से डाउनलोड करते हैं। उनका मानना है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है जिसकी वजह से एडमिट कार्ड की फोटो गलत छपी है।

उन्होंने कहा कि इन गड़बड़ियों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है। ये गड़बड़ियां सोशल मीडिया के जरिए उजागर हुईं। जांच का आदेश दिया गया है और संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इस घटना से यूनिवर्सिटी का नाम खराब होता है। प्रधानमंत्री, राज्यपाल की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करना एक गंभीर मामला है।

बता दें कि इससे पहले भी बिहार में एडमिट कार्ड पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी के नाम छपने का मामला सामने आया था। मुजफ्फरपुर में छात्रों के माता-पिता नाम के सामने इन दोनों स्टार्स का नाम छपा था।

पढ़ें :- जब केन्द्र में कांग्रेस सरकार रही तो जातीय जनगणना नहीं कराई, सत्ता से बाहर होने पर आवाज उठाना ढोंग नहीं तो और क्या: मायावती
Advertisement