Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: तेजस्वी यादव ने BJP पर ​साधा निशाना, कहा-आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है

Bihar News: तेजस्वी यादव ने BJP पर ​साधा निशाना, कहा-आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव के परिवार पर जांच एजेसिंयों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई के बाद ईडी ने छापेमारी की है। वहीं, इसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार भाजपा (BJP) पर निशाना साध रहे हैं। ट्वीट करके तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भाजपा (BJP) , आरएसएस (RSS) और उनके नेताओं पर तीखे हमले बोल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास छल और धन बल हिया तो हमारे पास भी जन बल है।

पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग है। भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए हमारे पास राजनीतिक जमीन है, जिगर भी है और जमीर भी है। सुनो संघियों, आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है।’

Advertisement