Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: पटना में तीन साल की मासूम बच्ची की गोली मार कर हत्या, इलाके में सनसनी

Bihar News: पटना में तीन साल की मासूम बच्ची की गोली मार कर हत्या, इलाके में सनसनी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार के पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने तीन साल की मासूम बच्ची की गोलीमार कर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामजयपाल नगर के अर्पण बैंक कालोनी के पटेल नगर रोड नंबर चार के रहने वाले हरिओम कुमार की तीन साल की बेटी अनुष्का कुमारी सोमवार की रात दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। आनन फानन में बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पिता हरिओम कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल बच्ची की हत्या का कारण सामने नहीं आया है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय अनुष्का दरवाजे पर अकेले खड़ी थी। बता दें कि हरिओम कुमार एमआर का कार्य करते हैं।

Advertisement